Lockdown Karnataka : Bengaluru में पार्षद ने नियमों की उड़ाई धज्जियां, गिरफ्तार | वनइंडिया हिंदी

2020-06-08 182

Police on Sunday arrested Imran Pasha, a councilor who smashed social distancing in Bengaluru, Karnataka. Actually, after recovering from Corona, Imran Pasha took out the convoy to go home from the hospital with his supporters. During this period, a lot of social distancing took place. At the same time, people had to face a lot of trouble due to the jam.

कर्नाटक के बेंगलुरु में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वाले पार्षद इमरान पाशा को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, कोरोना से ठीक होने के बाद इमरान पाशा ने अपने समर्थकों के साथ अस्पताल से घर जाने के लिए काफिला निकाला था. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ी. वहीं जाम लगने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.


#BengaluruPolice #Karnataka #ImranPasha